संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

महराजगंज, 25 सितंबर।  जनपद के बृजमनगंज नगर पंचायत के वार्ड नं. 10, अहिल्याबाई नगर में बुधवार सुबह एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर के अंदर मिला। मौके पर पहुंची बृजमनगंज पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।

मृतका की पहचान गुड़िया (28), पत्नी हरिद्वार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, गुड़िया का पति हरिद्वार चेन्नई में मजदूरी करता है और वह अपने 6 साल के बेटे अंकुश के साथ अकेले रहती थी। मृतका की सास ने बताया, "हम लोग दूसरे मकान में रहते हैं और सुबह जब हम अपनी बहू से मिलने गए, तो उसे मृत पाया। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।"

मृतका के पिता, रामकेवल, निवासी ग्राम गोपीपुर, महराजगंज ने बताया कि लगभग आठ साल पहले उन्होंने अपनी पुत्री का विवाह हरिद्वार से किया था। हरिद्वार की यह दूसरी शादी थी, उनकी पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी। 

घटना की जांच में जुटी पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की सहायता ली है ताकि यह पता चल सके कि यह हत्या है या आत्महत्या। मौके पर एसएसआई अमित राय, एसआई गजेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। फिलहाल, पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही मामले की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है। 

रिपोर्ट: जिला संवाददाता


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com